Sunday , 24 November 2024

लंबे समय से चल रहा वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन का आंदोलन खत्म, सरकार ने मानी तमाम मांगें

हरियाणा डेस्क: हरियाणा वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन ने सरकार के साथ सहमति बनने पर आंदोलन खत्म करने की घोषणा कर दी है।  एसोसिएशन के राज्य प्रधान अनूप ढिल्लों ने इसकी पुष्टि की है।

सरकार ने मानी तमाम मांगें

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, हरियाणा के शिक्षा मंत्री के साथ हरियाणा वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की कई घंटों तक चली बैठक के बाद सरकार ने उनकी तमाम मांगों पर सहमति जताई, जिसके बाद बीते बुधवार आंदोलन को खत्म कर दिया है।

ओमीक्रोन के बाद अब सामने आया कोरोना का Delmicron वैरिएंट, जानें इसके बारे में ?

वेतनमान ₹23000 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹30500 प्रतिमाह कर दिया गया

आगे बताया कि, उनका वेतनमान ₹23000 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹30500 प्रतिमाह कर दिया गया है इसके अलावा वार्षिक 5% इंक्रीमेंट भी दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 2278 वोकेशनल टीचरों को प्राइवेट कंपनियों से हटाकर हरियाणा कौशल विभाग के अंतर्गत नया कैडर बनाकर समायोजित किया जाएगा। साथ ही इन पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाएंगे।

पीएम मोदी करेंगें कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा,बुलाई हाई लेवल बैठक

आपको बता दें, पिछले 59 दिनों से पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित धरना स्थल पर प्रदेशभर के 2278 वोकेशनल टीचर आंदोलनरत हैं। वे अपनी मांगों को लेकर 25 अक्टूबर से आंदोलनकर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *