पंजाब डेस्क: पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर में प्रेसवार्ता की। सिद्धू ने दो महीने पहले अपना इस्तीफा देने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि दो माह पहले किसी को यह समझ नहीं आया कि सिद्धू ने इस्तीफा क्यों दिया। लेकिन आज सब समझ गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं माफियाओं के खिलाफ लड़ता रहूंगा। ड्रग्स मामले में कार्रवाई होने पर दो माह पहले दिया गया मेरा इस्तीफा आज जस्टिफाई हो गया है। सिद्धू ने आगे कहा कि मैं पंजाब के हितों के लिए लड़ता रहूंगा।
सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना
सिद्धू ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल परिवार एक-दूसरे से मिला था। दोनों एक-दूसरे को बचा रहे थे। नशे की रिपोर्ट पर कैप्टन अमरिंदर सिंह चार साल से सोते रहे हैं। आज भी वह किसी पार्टी के प्रेमी नहीं है, ये सब ईडी प्रेमी है। अपनी जान बचाने के लिए ये दल बदल रहे हैं। लेकिन अब माफिया राज का खुलासा हो गया है।
सिद्धू ने एक बार फिर पंजाब सरकार को लिया निशाने पर, उठाया 2015 में हुए गोलीकांड का मुद्दा
कैप्टन को वोट दिया तो बादल को जाएगी
सिद्धू ने कहा कि अगर लोगों ने बादल को वोट दी तो वह कैप्टन को पहुंचेगी और जो कैप्टन को वोट देगा वो बादलों को पहुंचेगी। दोनों एक साथ मिल जाएंगे। सिद्धू ने कहा कि हमारे 78 विधायकों को एक भाजपा का मुख्यमंत्री चला रहा था। किसानों की वजह से इनका रुख सामने आया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन आज बोल रहे है कि वह रिपोर्ट खोलेंगे तो आप साढ़े चार साल सो रहे थे। ये सब पंजाब के खजाना चोर हैं। पंजाब के पैसे इनकी जेबों में है और उन्हीं पैसों से यह लोगों को खरीद रहे हैं।