नेशनल डेस्क- देश में कोरोना संक्रमण के ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले लगातार देश में अपनी रफ्तार पकड़ रहे है। जो चिंता का प्रमुख कारण है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 220 को पार कर गई है, हालांकि, इनमें से 77 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। अब तक 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वैरिएंट के 11 नए मामले सामने आए हैं।
राज्य में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। देश में सबसे अधिक ओमिक्रोन के मामले महाराष्ट्र में ही है। जम्मू में ओमिक्रोन वैरिएंट के तीन मामलों की पुष्टि हुई है। नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल ने बताया कि, 30 नवंबर को सैंपल लिए गए थे और अब पूरे मोहल्ले की आरटीपीसीआर जांच के आदेश दिए गए हैं।
Read More Stories:
केरल में 419 मौते हैं
दिल्ली की बात करें तो यहां अब तक ओमिक्रोन के 54 मामले पाए गए हैं। इसके बाद तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, गुजरात में 14, जम्मू-कश्मीर में तीन, उत्तर प्रदेश में दो और चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश एवं राजस्थान में एक-एक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। मध्य प्रदेश के इंदौर में दो मामले मिले हैं, लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। वहीं, मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान सामान्य कोरोना संक्रमण के 5,326 नए मामले मिले हैं और 453 लोगों की मौत हुई है, जिनमें अकेले केरल से 419 मौते हैं।