नेशनल डेस्क: लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाए जाने की संसद में चर्चा हुई। तो वहीं पीएम मोदी ने फैसले का विरोध कर रहे नेताओं को करारा जवाब दिया है। पीएम मोदी ने मंगलवार को प्रयागराज में विपक्ष के हमले का तीखा जवाब दिया।
प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में कहा कि, बेटियां भी चाहती थीं कि उन्हें उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए, आगे बढ़ने के लिए समय मिले, बराबर अवसर मिलें। इसलिए बेटियों के लिए शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास किया जा रहा है। देश ये फैसला बेटियों के लिए कर रहा है, लेकिन किसको इससे तकलीफ हो रही है, ये सब देख रहे हैं।
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के माध्यम से समाज को जगाने का प्रयास
पीएम मोदी ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार ने यूपी की महिलाओं को जो सुरक्षा दी है, जो सम्मान दिया है, उनकी गरिमा बढ़ाई है, वो अभूतपूर्व है। बेटियां कोख में ही ना मारी जाएं, वो जन्म लें, इसके लिए हमने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के माध्यम से समाज की चेतना को जगाने का प्रयास किया।