बॉलीवुड डेस्क: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन प्रवर्तन निदेशालय में साढ़े पांच घंटे की पूछताछ के बाद बाहर निकलीं। ईडी ने पनामा पेपर्स से जुड़े मामले में उनसे पूछताछ की।
एश्वर्या राय बच्चन को ईडी ने समन किया
ईडी ने ऐश्वर्या राय बच्चन को समन किया गया था। जिसके बाद ऐश्वर्या ईडी के दिल्ली दफ्तर में पूछताछ में शामिल होने पहुंचीं थीं। ये पूछताछ अब खत्म हो चुकी है। इस मामले में हाल ही में ईडी ने अभिषेक बच्चन को भी समन किया था।
ऐश्वर्या राय बच्चन को दो बार पहले भी बुलाया गया था, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी। ये गुजारिश पनामा पेपर्स लीक की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के समक्ष की गई थी।