नेशनल डेस्क- दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम से एक दुखद हादसा सामने आया है जहां पर सुबह एक भयावह हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आईजीआई स्टेडियम के पास आज तड़के कंटेनर ऑटो पर पलट गया, जिसमें ऑटो ड्राइवर समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई। घटना के बाद से कंटेनर का चालक फरार है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू करते हुए चालक की तलाश में जुट गई है।
बॉडी काटकर मृतकों को बाहर निकाला
वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि, सुबह करीब 6.50 बजे उनके एक पेट्रोलिंग वाहन को सूचना मिली कि, एक बड़ा ट्रक ट्रॉला कंटेनर ऑटो पर गिर गया जिसमें चार लोग दब गए। पुलिस ने कैट एंबुलेंस स्टाफ की मदद से ऑटो की बॉडी काटकर चार युवकों को मृत अवस्था में बाहर निकाला और एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया। अस्पताल ने भी चारों को मृत घोषित कर दिया। ट्रक कंटेनर 35 टन का होने के चलते रोड के किनारे से हटाया गया लेकिन पूरी तरह नहीं हटाया जा सका है।
Read More Stories:
मृतकों में से सिर्फ दो लोगों की पहचान हो सकी है जबकि, दो लोगों की शिनाख्त बाकी है। ऑटो ड्राइवर सुरेंदर कुमार यादव निवासी शास्त्री और जय किशोर चालक के भतीजे की हादसे में मौत हो गई है। ट्रक के मालिक जितेंद्र ने बताया कि, ट्रक में सोनीपत से चावल लादा गया था जो तुगलकाबाद तक जाना था। ट्रक के चालक और खलासी फरार हैं। मामले में उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं यातायात व्यवस्था अब सामान्य हो गई है।