Friday , 20 September 2024

पिछले 24 घंटों में फिर बढ़े कोरोना के मामले, अब तक 247 लोगों की मौत

नेशनल डेस्क- देश में कोरोना वायरस के मामलों में अब मरीजों की संख्या फिर से बढ़ गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि, पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 6,984 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 247 मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या 5784 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, कोरोना वायरस से अभी तक कुल 3,41,46,931 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ने से एक्टिव मरीज भी घटे हैं और फिलहाल यह आंकड़ा घटकर 87,562 पर आ गया है।

इसके अलावा कोरोना वायरस की वजह से अभी तक कुल 4,76,135 लोगों की जान गई है। वहीं, कोरोना महामारी के खिलाफ देशभर में टीकाकरण अभियान भी जारी है और अभी तक वैक्सीन की कुल 1,34,61,14,483 डोज दी जा चुकी हैं। आपको बता दें, अभी भी दक्षिण भारतीय राज्य केरल में कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में मिले कुल 6,984 मामलों में से 3,377 केस अकेले केरल में मिले हैं।

Read More Stories:

तेजी से बढ़े नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले
इसके अलावा बीते एक दिन में केरल के अंदर कोरोना वायरस की वजह से 28 लोगों की जान गई है। दूसरी तरफ कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी देश में लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली और राजस्थान में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 4-4 नए मामले मिले, जिसके बाद देश में इस वेरिएंट से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई। हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, सरकार हालात पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है और अगर जरूरत पड़ी तो प्रतिबंध बढ़ाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *