तमिलनाडु डेस्क- तमिलनाडु के डिंडिगुल से दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है जहां पर, पचलूर सरकारी स्कूल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां पर स्कूल की रसोई के पास 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली 10 साल की बच्ची अधजली हालत में तड़पती मिली। बच्ची के माता-पिता को सूचित किया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पीड़ित माता-पिता के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए रोड रोको का आयोजन किया है।
‘अप्पा’ कहा और मर गई
बच्चे के माता-पिता ने बताया कि, वह लंच ब्रेक के लिए घर नहीं आई थी। उसने सुबह स्कूल जाने से मना कर दिया था। ऐसे में वह यह जानने के लिए स्कूल गए थे कि, ऐसा क्या हुआ है। वहां स्कूल की रसोई के पास बच्ची के जले होने की बात जानकर वे चौंक गए और आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए। मृत बच्ची के दुखी पिता ने कहा कि, उनकी बेटी ने ‘अप्पा’ कहा और मर गई।
Read More Stories:
ओट्टांचथिराम के ग्रामीणों ने न्याय की मांग को लेकर रोड रोको प्रदर्शन किया, मामले में आगे की जांच चल रही है। बता दें, स्कूलों में बच्चों के साथ शोषण के कई मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में बच्ची के अधजली हालत में मिला का ये मामला गंभीर रूप ले सकता है। हालांकि, इसकी जांच की जा रही है।