पंजाब डेस्क: पंजाब में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन कांग्रेस के बीच आंतरिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि, वह चुनाव जीतने के लिए शो पीस नहीं बनेंगे। इसके साथ ही सिद्धू ने दावा किया कि वह चुनाव जीतने के लिए पंजाब के लोगों को कोई झूठा वादा नहीं करेंगे। सिद्धू का कहना है कि वह सिर्फ और सिर्फ पंजाब की भलाई के लिए काम करना चाहते हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने किया ये दावा
नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया कि, उन्होंने कभी किसी पद की मांग नहीं की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”न तो मैंने जीवन में कभी कुछ मांगा है और न ही कभी ऐसा करूंगा। मैंने कभी लोगों से वोट भी नहीं मांगे हैं।
सिद्धू ने विधानसभा चुनाव के बाद सीएम बनने के पद पर चुप्पी तोड़ी
सिद्धू ने विधानसभा चुनाव के बाद सीएम बनने के पद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, ”जिम्मेदारी आपको बेहतर या कड़वा बनाती है। मुझे कड़वा अनुभव है। पंजाब में मेरी तीन सरकारों को बनाने में भूमिका रही है। मैं प्रचार कर रहा था, लेकिन इस व्यवस्था में एक अच्छे व्यक्ति को शो पीस बना दिया जाता है। उसे बस चुनाव जीतने के लिए रखा जाता है।