रेडमी भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह फोन बढ़िया बैटरी बैकअप के साथ आएगा। इसके अलावा यह कंपनी के MIUI 9 जैसे सॉफ्टवेयर पर काम करेगा। कंपनी ने इस फोन को ‘देश का स्मार्टफोन’ का तमगा दिया है। शियोमी रेडमी का अभी भारत में सबसे सस्ता स्मार्टफोन 5,999 रुपए का है। कंपनी ने इसे देश का स्मार्टफोन नाम दिया है तो ऐसी उम्मीद है कि यह फीचर फोन तो नहीं होगा। यह एक स्मार्टफोन होगा और सस्ता होगा।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 30 नवंबर को लॉन्च होने वाला फोन रेडमी 5A हो सकता है। यह शियोमी रेडमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसकी कीमत चीन में करीब 5,800 रुपए है। शियोमी रेडमी 4A की तरह ही कंपनी का कहना है कि शियोमी रेडमी 5A में एक मेटल जैसा मैट टेक्स्चर है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह मेटल से हल्का है। कंपनी का कहना है कि रेडमी 5A की बैटरी 8 दिन तक चलेगी। रेडमी 4 की तरह ही, एंट्री-लेवल रेडमी 5A में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। चीन में अब इस स्मार्टफोन का नया ब्लू कलर वेरिएंट लॉन्च किया गया है। शियोमी रेडमी 5A को लॉन्च के समय शैंपेन गोल्ड, प्लेटिनम सिल्वर और चेरी कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया था।