Sunday , 24 November 2024

मंत्री अनिल विज ने बिपिन रावत और अन्य जांबाज सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, कही ये खास बातें

हरियाणा डेस्क: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने गत दिनों हैलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए भारत माता के सपूत सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी और अन्य जाबांज सैनिकों को सदर बाजार चौक पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गृह मंत्री विज ने स्व. जनरल रावत एवं अन्य के चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित किए और मोमबत्तियां जलाकर उन्हें नमन किया। मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

सीडीएस बिपिन रावत ने हमारी सेनाओं को विश्व में एक अलग पहचान दिलाई- अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि, सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी एवं अन्य जांबाज हैलीकॉप्टर दुर्घटना में हमको छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने कहा आज सारा राष्ट्र उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। सीडीएस बिपिन रावत ने हमारी सेनाओं को विश्व में एक अलग पहचान दिलाई है। वो सेनाओं का आधुनिकीकरण कर रहे थे। हर संकट के मौके पर वह जिस प्रकार से एक शेर दहाड़ता है और ठीक उसी प्रकार से वह दहाड़े। उनके नाम से ही सेना का हर जवान अपने में एक नई उर्जा को महसूस करता है, उनके जाने से देश को बहुत क्षति हुई है। परमात्मा से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

 मंत्री विज ने कहा कि जनरल विपिन रावत की असमय मृत्यु देश व सेना के लिए बड़ी हानि हैं। उन्होंने कहा कि विपिन रावत द्वारा की गई सराहनीय सेवाओं को देश सदा याद रखेगा। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में कुन्नूर के करीब सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें सवार लोगों की मृत्यु हो गई थी। इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत व अन्य सैन्य अधिकारी व जवान सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *