नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुजरात से ओमीक्रॉन के दो नए मामले सामने आए हैं। जामनगर में ओमीक्रॉन के पहले मरीज की पत्नी और साले में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक ओमीक्रॉन वैरिएंट के तीन मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र , कर्नाटक समेत 5 राज्यों में ओमीक्रॉन के 23 मामले सामने आ चुके हैं।
दरअसल, 27 नवंबर को अफ्रीकी महाद्वीप के जिम्बाब्वे से गुजरात लौटे 72 वर्षीय बुजुर्ग में 2 दिसंबर को ओमीक्रॉन की पुष्टि हुई थी। वह राज्य में ऐसा पहला मामला था। अब उनकी पत्नी और साला भी ओमीक्रॉन से संक्रमित पाया गया है। उन्हें एहतियात के तौर पर पहले से ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
गुजरात में बीते 24 घंटों में सामने आए कोरोना के70 नए मामले
गुजरात में कल शाम पांच बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 70 नए मामले मिले थे जबकि 28 स्वस्थ हुए थे। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 459 थी। क़रीब साढ़ छह करोड़ आबादी वाले इस पश्चिमी राज्य में अब तक कोरोना टीके के सवा आठ करोड़ से अधिक डोज़ दिए जा चुके हैं।