नेशनल डेस्क- दिल्ली के आर.के पुरम रिंग रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया जहां पर दंपति की मौत हो गई और उनकी 6 साल की मासूम बच्ची को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, देर रात डंपर का संतुलन अचानक बिगड़ गया और साथ में चल रही कार पर पलट गया। इस हादसे में कार चला रहे शख्स और उसकी पत्नी की मौत हो गई और कार की पीछे वाली सीट पर सो रही बच्ची बाल-बाल बच गई। पुलिस ने डंपर ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को भी जब्त कर लिया है। मृतक की पहचान 35 साल के मनीष शर्मा और शिप्रा के तौर पर हुई है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे पीएस आरके पुरम में रिंग रोड पर यह दुर्घटना हुई।
मम्मी-पापा कहां हैं
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईड्रॉलिक क्रेन से कार की बॉडी को काटकर शवों को बाहर निकाला और घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि, मनीष अपने परिवार के साथ बड़े भाई आशीष की शादी की सालगिरह पर हरियाणा के भिवाड़ी हरियाणा गए थे रात में दोनों परिवारों ने साथ खाना खाया। इसके बाद मनीष नोएडा अपने घर के लिए निकल गए। आरके पुरम में हयात होटल के सामने तेज रफ्तार ट्रक उनकी गाड़ी जा गिरा, जहां पर दोनों की मौत हो गई और बच्ची बच गई।
Read More Stories:
बताया जा रहा है कि, हादसा इतना भयंकर था कि, कार के परखच्चे उड़ गए। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह दमकल विभाग की टीम और पुलिस ने कार काटकर शवों को बाहर निकाला। बच्ची का पैर कार की पिचकी हुई छत में फंसा था और बार-बार पूछ रही थी मेरे मम्मी-पापा कहां हैं। बच्ची को निकालकर तुरंत ही एम्स में भर्ती कराया गया।