नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले सीडीएस बिपिन रावत और 13 अन्य को ले जा रहे एमआई-17 हेलिकॉप्टर के अंतिम क्षण का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो हेलीकाप्टर क्रैश से कुछ सेकेंड पहले का है।
बताया जा रहा है कि इसके कुछ समय बाद ही एमआई हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसमें जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं आज बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को मिलिट्री विमान से दिल्ली लाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार कल यानी शुक्रवार को जनरल रावत के अंतिम दर्शन के लिए उनका शव उनके आवास पर रखा जाएगा। लोग सुबह 11 से 2 बजे तक रावत को अंतिम सलामी दे पाएंगे