पंजाब डेस्क: पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। उन्होंने अपनी पार्टी भी बना दी है और अब चुनावी मैदान में उतरने को पूरी तरह से तैयार हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस से बगावत करने वाले हर नेता पर दांव लगाने के पक्ष में नहीं है। अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि, वह जीत का क्षमता रखने वाले उम्मीदवारों पर ही दांव लगाएंगे।
कैप्टन ने कही ये बड़ी बात
अमरिंदर सिंह ने कहा कि, अगले साल की शुरुआत में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट देने का मापदंड उम्मीदवार की जीतने की क्षमता होगी। उन्होंने कहा कि, वह अपनी नई पार्टी में कांग्रेस छोड़ने वाले हर शख्स को शामिल नहीं करेंगे और सिर्फ उन्हीं नेताओं पर विचार किया जाएगा जो उनकी पार्टी की विचारधारा के अनुरूप होंगे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने वाले लोगों को शामिल करने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, ”हम सिर्फ उन्हीं लोगों को शामिल करेंगे जो हमारी विचाराधारा के अनुरूप हो सकते हैं। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस को छोड़कर आए सभी लोगों को हम अपनी पार्टी में शामिल करेंगे। हम देखेंगे।