नेशनल डेस्क- देश में जहां रोजाना नए-नए अपराधिक मामले सामने आते है वहीं इसमें सोशल मीडिया से जुड़े मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है बता दें, आज के वक्त में जहां सोशल मीडिया का इतना चलन है वहीं पर इससे जुड़े नुकसानों को भी अनदेखा नही किया जा सकता है। दिल्ली से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। बता दें, पुलिस क्राइम ब्रांच ने सेक्सटार्शन गैंग का भांडाफोड़ करते हुए इसके सरगना नीरज को गिरफ्तार किया है। बता दें, इस गैंग में दो युवती समेत छह सदस्य हैं। सरगना लडक़ी के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था।
जिसके बाद रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने वालों को अपने जाल में फंसाते थे। फिर सेक्सटॉर्शन में फंसाकर पीडि़तों से पांच से दस लाख रुपये वसूलता था। जांच के मुताबिक, इस गैंग ने डेढ़ साल में करीब 20 लोगों से लाखों रुपये वसूले हैं। आरोपी की पहचान हरियाणा, बहादुरगढ़ निवासी नीरज के रूप में हुई है। इसके पास से एक मोबाइल फोन, चार सिमकार्ड, एक डेबिट कार्ड, एक स्कूटी और ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल की गई हाथ से लिखी स्क्रिप्ट बरामद की गई है।
Read More Stories:
मैनुअल और टैक्निकल सर्विलांस के माध्यम से तलाश शुरू
डीसीपी ने बताया कि, इस मामले में 29 नवंबर को एक पीडि़त ने पश्चिम विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि, उन्हें हनी ट्रैप में फंसाकर कुछ लोगों ने तीन लाख वसूल लिए। 1.5 लाख उन्होंने नकद और शेष डेढ़ लाख बैंक खाते में ट्रांसफर किराए हैं। इसके बाद टीम बनाकर आरोपी की मैनुअल और टैक्निकल सर्विलांस के माध्यम से तलाश शुरू की। इसी दौरान सूचना के आधार पर टीम ने तीन दिसंबर को पीवीआर सिनेमा, सेक्टर-14, प्रशांत विहार, रोहिणी के पास से नीरज को पकड़ लिया गया।
वे अश्लील सामग्री भेजना
बता दें, सरगना पीडि़त का मोबाइल नंबर मिलने के बाद उन्हें लुभाने के लिए वे अश्लील सामग्री भेजना शुरू कर देते थे। गिरोह की महिला सदस्य पीडि़त को लुभाने के लिए वीडियो कॉल करती थी। आरोपित बार-बार पीडित से बात कर पता लगा लेते थे कि वे कितने पैसे वाले हैं। इसके बाद गिरोह की महिला सदस्य पीडि़त को यौन गतिविधि के लिए आमंत्रित करती थी। पुलिस अधिकारी का कहना है कि, इस तरह की घटनाएं इन दिनों काफी तेजी से हो रही हैं। सेक्सटार्शन के धंधे से जुड़े आरोपित भोले भाले लोगों को निशाना बना रहे हैं।