नेशनल डेस्क: कोरोना के तीसरे वैरिएंट ओमीक्रोम के 4 मामले देश में सामने आ चुके हैं। जिसके बाद केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारो की चिंता भी बढ़ गई है। कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट का मामला सामने आया है।
तंजानिया से लौटा एक शख्स ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मिला
मिली जानकारी के अनुसार, तंजानिया से लौटा एक शख्स ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मिला है। इस शख्स को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पत्रकारों से कहा कि अभी तक विदेश से आए 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहरहाल, दिल्ली में मिले मामले के बाद भारत में ओमीक्रोन के कुल केस बढ़कर पांच हो गए हैं।
ओमीक्रॉन के 5 मामले आए सामने
भारत में ओमीक्रोन के पहले दो मामले कर्नाटक में मिले थे। इसके बाद शनिवार को गुजरात और महाराष्ट्र से एक-एक केस सामने आए। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंटरनेशनल फ्लाइट को बंद करने की गुजारिश की थी।