Sunday , 10 November 2024

Whats App पर आने वाला है धांसू फीचर, अब एक मैसेज भेजते ही मिलेगा बीमारी का इलाज

नेशनल डेस्क: व्हाट्स एप अपने के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लेकर आता है। जिसे यूजर्स काफी पसंद करते हैं। तो वहीं अब एक और नया फीचर आने वाला है। अब आप WhatsApp के जरिए डॉक्टर की सर्विस भी प्राप्त कर सकेंगे। जी हां ये धांसू फीचर जल्द ही आने वाला है। अब मैसेज के जरिए डॉक्टर से सेहत संबंधी परामर्श ले सकेंगे।

लोगों को होगा काफी फायदा

इसके लिए आपको केवल एक मैसेज करना होगा और मैसेज सेंड होते ही आप से परामर्श ले सकेंगे। भारत सरकार की Ministry of Electronics and Information Technology के कॉमन सर्विस सेंटर ने हेल्थ सर्विस डेस्क की स्थापना की है। इस सर्विस को खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों के लिए पेश किया है। ताकि उन्हें डॉक्टर व चिकित्सा से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। WhatsApp पर शुरू की गई यह एक चैटबॉट सर्विस है और इसके माध्यम से लोग डॉक्टर का परामर्श लेने सकेंगे।

WhatsApp पर शुरू किए गए इस हेल्प डेस्क के माध्यम से लोगों को कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसमें प्रशासन की सहायता लेना, डॉक्टर्स से परामर्श लेना, कोविड संबंधित संसाधनों की विस्तृत श्रृंखला तक पहुंच बनाना लोगों के सवालों का जवाब देना शामिल है।

WhatsApp की इस सर्विस का ऐसे करें उपयोग

WhatsApp की यह सर्विस पूरी तरह से फ्री है और इसके लिए यूजर्स को अलग से कोई चार्ज देने की जरूरत नहीं है। यानि आप इस सर्विस का फ्री में लाभ उठा सकते हैं। यह सर्विस हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है. इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स को अपने फोन में +917290055552 नंबर सेव करना होगा। इसके बाद इस नंबर पर Hi का मैसेज लिखकर भेजना होगा। फिर आपको डॉक्टर से कनेक्ट रहने के कई विकल्प मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *