हरियाणा डेस्क: गुरूग्राम में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। तो वहीं आज यानी कि, शुक्रवार को सेक्टर- 37 में नमाज के दौरान हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
नमाज के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए
भारी पुलिस बल की तैनाती की बीच नमाज के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। दक्षिणपंथी संगठनों से ताल्लुक रखने वाले लोगों की नमाज को लेकर पुलिस के साथ बहस भी हुई। लोग पुलिस से कह रहे थे कि अगर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाए, तब भी वे विरोध से पीछे नहीं हटेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, नमाज का विरोध कर रहे एक शख्स ने पुलिस से कहा, ”हम यहां कुछ गलत नहीं कर रहे हैं। यह जमीन हमारे गांव में है, आप हमें यहां आने से कैसे रोक सकते हैं? गुरुग्राम में कई बार नमाज के विरोध की अगुवाई करने वाले भारत माता वाहिनी संगठन के नेता दिनेश भारती आज भी प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ दिखे, बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।