Sunday , 24 November 2024

बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, कल से स्कूल बंद

नेशनल डेस्क: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने एक ब़ड़ा फैसला लिया है।  बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में ऱखते हुए स्कूल बंद करने का फैसला लिय़ा गया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को बताया कि, वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में आगामी आदेश आने तक स्कूल शुक्रवार से बंद रहेंगे।

उच्चतम न्यायालय की फटकार के बाद लिया गया फैसला

उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बीच स्कूलों में प्रत्यक्ष कक्षाएं शुरू करने को लेकर दिल्ली सरकार को बृहस्पतिवार को फटकार लगाई, जिसके बाद सरकार ने यह फैसला किया। राय ने कहा, ‘हमने वायु गुणवत्ता में सुधार का पूर्वानुमान जताए जाने के कारण स्कूल फिर से खोल दिए थे, लेकिन वायु प्रदूषण फिर से बढ़ गया है और हमने आगामी आदेश आने तक शुक्रवार से स्कूल बंद करने का फैसला किया है।’ दिल्ली में स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान 13 नवंबर से बंद थे, लेकिन उन्हें सोमवार से खोल दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *