Sunday , 10 November 2024

बड़ा फैसला: सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये घटाया VAT, जानें अब क्या होगा नया दाम

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार लोगों को मंहगाई से थोड़ी सी राहत दी है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 1 दिसंबर 2021 को राजधानी में पेट्रोल पर VAT घटा दिया है।  इस फैसले के बाद दिल्ली में पेट्रोल करीब 8 रुपये तक सस्ता हो जाएगा, जिसके बाद दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 95.97 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

कैबिनेट बैठक में लिया गया ये फैसला
राज्य सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया है। केजरीवाल ने बैठक में पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30 फीसदी कम करके 19.40 फीसदी कर दिया है। आज रात से पेट्रोल भरवाने वालों को 8 रुपये सस्ता पेट्रोल मिलेगा।

आज 103.97 रुपये था पेट्रोल का भाव 
बता दें, दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है, लेकिन आधी रात से पेट्रोल के नए रेट्स जारी हो जाएंगे, जिसके बाद आपको पेट्रोल 8 रुपये सस्ता मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *