नेशनल डेस्क: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों ने किसानों के मुद्दे पर भारी हंगामा किया जिसके चलते सदन की कार्रवाई 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष के हंगामे के बीच ही कृषि कानून निरसन विधेयक-2021 को लोकसभा में पेश किया गया और फिर इसे पास किया गया। विपक्ष कृषि कानून बिल की वापसी पर चर्चा करना चाहता था।
सरकार तथा विपक्ष ने अपनी-अपनी रणनीति बना ली है
बता दें, सत्र के लिए सरकार तथा विपक्ष ने अपनी-अपनी रणनीति बना ली है और भले ही सरकार ने तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर विपक्ष को मुद्दों से निहत्था करने का ब्रह्मास्त्र चला दिया हो लेकिन विपक्ष के तीखे तेवरों को देखते हुए उसके लिए संसद सत्र को सुचारू ढंग से चलाना आसान नहीं होगा। आज से शुरू होने वाला शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान 20 बैठकें होंगी।