हरियाणा डेस्क: फरीदाबाद के रिदय अल्ट्रासाउंड सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मार कर दो दलालों को लिंग जांच करते रंगे हाथों पकड़ा है। टीम के सदस्य डॉ हरजिंदर के मुताबिक, काफी समय से उन्हें सूचना मिली थी कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में लिंग जांच करने वाला गिरोह सक्रिय है जिसके आधार पर उन्होंने एक फर्जी ग्राहक बनाया और फिर उसे उन दलालों से मिलने के लिए कहा।
दलालों ने लिंग जांच की एवज में मांगे 60 हजार
दलालों ने लिंग जांच की एवज में ₹60000 की डिमांड की । पहले ₹30000 अकाउंट में जमा कराए गए जबकि बाकी 30,000 लिंग जांच के बाद देने की बात हुई। फर्जी ग्राहक को इन दलालों ने बुलाया और फिर अग्रवाल अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ले गए और उसके बाद रिदय अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भी लेकर गए। दावा है कि इस दौरान लिंग जांच कर बता दिया गया और फर्जी ग्राहक से ₹30000 भी ले लिए गए । स्वास्थ्य की टीम ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और फिर दोनों दलालों को रंगे हाथों पकड़ लिया । फिलहाल स्वास्थ्य की कार्रवाई जारी है