नेशनल डेस्क: 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में एक बार फिर हंगामे के आसार हैं। सत्र के पहले दिन आज दो नए सदस्यों के शपथग्रहण और आठ दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा में कृषि कानूनों की वापसी के लिए बिल पेश किया जाएगा। वहीं इन सब के बीच विपक्षी नेताओं ने संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक घंटे पहले एक बैठक करने की भी योजना बनाई है।
पीएम मोदी ने ये कहा
मोदी शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा कि, यह संसद का एक महत्वपूर्ण सत्र है। देश के नागरिक एक उत्पादक सत्र चाहते हैं। वे उज्जवल भविष्य के लिए अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। मोदी ने कहा कि सरकार हर विषय पर खुली चर्चा करने के लिए तैयार है। सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है।
शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने लिखा है कि आज संसद में अन्नदाता के नाम का सूरज उगाना है