Saturday , 5 April 2025

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार सतर्क, मंत्री अनिल विज ने प्रदेशवासियों से की ये खास अपील

हरियाणा डेस्क:  हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि, कोरोना का नया वैरिएंट जोकि साउथ अफ्रीका में पाया गया है, उससे निपटने के लिए हम पूरी तैयारी कर रहे हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने का कार्य आरंभ कर दें। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि, कोरोना के नियमों जैसे कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क इत्यादि का प्रयोग अवश्य जारी रखें ताकि कोरोना से बचाव किया जा सके।

‘सचेत रहते हुए कोरोना के नियमों का अवश्य पालन करना चाहिए’

मंत्री विज पंचकूला में वयोवृद्ध डॉक्टरों को सम्मानित करने के लिए हरियाणा मेडिकल काउंसिल द्वारा आयोजित “वटवृक्ष पुरस्कार” समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। विज ने कहा कि, हालांकि हरियाणा में दो दिन को छोडकर पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के 20 से नीचे मरीज़ों की संख्या रही है। लेकिन फिर भी हमें सचेत रहना है क्योंकि यह कभी भी मल्टीप्लाई होना शुरू हो जाता है इसलिए सचेत रहते हुए कोरोना के नियमों का हमें अवश्य पालन करना चाहिए।

हरियाणा ऑक्सीजन के मामले में देश का पहला आत्मनिर्भर राज्य होगा- विज

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हालांकि कुछ ऑक्सीजन के मामले में प्रदेश में दिक्कत आई थी। लेकिन हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस दिक्कत का भी समाधान करने का काम किया और अब हमने राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को निर्देश जारी कर रखे हैं कि जिन सरकारी और निजी अस्पतालों के 50 से अधिक बैड हैं वे अपनी आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन का प्लांट लगाएंगे।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *