गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में बीजेपी ने अपने फायरब्रांड नेताओं की फौज उतार दी है। केंद्रीय मंत्री से लेकर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों- उप मुख्यमंत्रियों और सीनियर नेताओं की चुनाव प्रचार में ड्यूटी लगा दी गई है। बीजेपी के ये दिग्गज 26 और 27 नवंबर को गुजरात में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे।
गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए उनकी नाक का सवाल बन गया है। दोनों पार्टियां इसे जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं बीजेपी का गुजरात में बड़े पैमाने पर चुनाव प्रचार इसी का हिस्सा है। बीजेपी ने गुजरात के चुनावी रण में जिन केंद्रीय मंत्रियों को उतारा है। उनमें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज- केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली- केंद्रीय मंत्री उमा भारती- रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण-केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी- रेलमंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आदि शामिल हैं।