नेशनल डेस्क: ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक गुड न्यूज़ सामने आई है। अब ट्रेन में सफर करने के लिए रिजर्वेशन की जरूरत नहीं है। जी हां, अब बिना टिकट भी यात्रा कर सकेंगे। आपको अगर अचानक यात्रा करना पड़ जाए तो घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।
टिकट चेकर के पास जाकर बनवा सकते हैं टिकट
अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है और आपको ट्रेन से कहीं जाना है तो आप सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं। आप बहुत ही आसानी से टिकट चेकर के पास जाकर टिकट बनवा सकते हैं। यह नियम रेलवे ने ही बनाया है। इसके लिए आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेकर तुरंत TTE से संपर्क करना होगा। फिर TTE आपके गन्तव्य स्थल तक की टिकट बनाएगा।
TTE नहीं कर सकता यात्रा करने से मना
ट्रेन में सीट खाली नहीं होने पर TTE आपको रिजर्व सीट देने से मना कर सकता है। लेकिन, यात्रा करने से नहीं रोक सकता। अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है ऐसी स्थिति में टीटी से 250 रुपये पेनाल्टी चार्ज के साथ आप यात्रा का कुल किराया देकर टिकट बनवा लें। रेलवे के ये जरूरी नियम जो आपको जरूर जानना चाहिए।