Sunday , 10 November 2024

Corona के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, PM मोदी ने अफसरों को दिए ये निर्देश

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ने डर के हालात पैदा कर दिए हैं। इसे लेकर देश में अलर्ट भी जारी कर दिया है। तो वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को अधिक सतर्क रहने और मास्क पहनने व उचित दूरी सहित बचाव के सभी अन्य उपायों का पालन करने की जरूरत है। पीएम ने ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता पर बल दिया।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की होगी की निगरानी

देश में कोविड-19 की ताजा स्थिति और जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री ने शीर्ष अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। लगभग दो घंटे चली इस बैठक के दौरान अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को कोराना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के पाए जाने से पैदा हुई चिंताओं और तमाम देशों में इसके प्रभावों से अवगत कराया।

Read More Stories

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने प्रोएक्टिव रहने व बचाव के उपायों का पालन करने के साथ ही सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की निगरानी करने की भी आवश्यकता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *