Sunday , 6 April 2025

सोशल मीडिया पर बुजुर्ग की पिटाई का VIDEO वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस, युवक गिरफ्तार

हरियाणा डेस्क:  सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग के साथ शख्स मारपीट कर रहा है। गाली गलौज के साथ शख्स बुजुर्ग को धमका भी रहा है। बुजुर्ग हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन निर्दयी युवक जमकर गाली गलौज कर रहा है। तो वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने एक्शन लिया और युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Video देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://fb.watch/9wAVApUDHi/

आरोपी हुआ गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्त नें जानकारी देतें हुए बताया कि, आज यानी की शुक्रवार को पंचकूला में एक बुर्जुग की पिटाई के सम्बन्ध में एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिस के सम्बन्ध में पीडित वासी सैक्टर 11 पंचकूला के द्वारा दी गई शिकायत पर धारा 323/294/506 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में तवरित कार्रवाई करतें हुए आगामी तफतीश करतें हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गय । गिरफ्तार कियें गयें आरोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र रामप्रताप वासी सैक्टर 11 पंचकूला के रुप में हुई। गिरफ्तार कियें गयें आरोपी पेश अदालत कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

ये कहना है पीड़ित का

शिकायत मुताबिक मुताबिक, पीड़ित निवासी सैक्टर-11 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 22.11.2021 को जब वह पास के पार्क से पैदल चलकर घर वापस आ रहा था, तभी एक इनोवा कार में सवार व्यकित शिकायतकर्ता की तरफ तेजी से आ रहा था। जिससें  शिकायतकर्ता डर के मारें नीचे गिर गया। उसके बाद इनोवा कार सवार आरोपी नें कार से नीचे उतर कर शिकायतकर्ता को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया औऱ गालियां देता रहा और जान से मारनें की धमकी दी। कहा कि अगर पुलिस के पास गया तो तुझें जान सें मार दूंगा। जिस बारें पुलिस चौकी सैक्टर 10 पंचकूला में प्राप्त शिकायत पर धारा 323/506/294 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया व आरोपी को आज दिनाक 26.11.2021 को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *