Sunday , 10 November 2024

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये संविधान थीम वाला कार्ड, सामने आया लोगों का ऐसा रिएक्शन

नेशनल डेस्क- हर कपल के लिए उनकी शादी का दिन बेहद खास होता है और वे अपनी शादी को हमेशा याद रखने और शानदार बनाने के लिए कुछ न कुछ करते है ऐसा ही एक मामला असम से आया जहां पर एक वकील ने अपनी शादी यका कार्ड अनोखे अंदाज में छपवाया। बता दें, इस कार्ड का संविधान थीम रखा गया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, न्याय के तराजू के दोनों ओर दूल्हा और दुल्हन के नाम लिखे गए हैं। इसके अलावा कार्ड में भारतीय विवाहों को नियंत्रित करने वाले कानूनों और अधिकारों का भी उल्लेख किया गया है।

Read More Stories:

‘हम नियम और शर्तों को स्वीकार करते हैं’
कार्ड में लिखा है, ‘विवाह का अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार का एक घटक है। इस मौलिक अधिकार का उपयोग करने का समय रविवार 28 नवंबर 2021 को है।’ इतना ही नहीं कार्ड में यह भी लिखा है कि जब वकीलों की शादी होती है, तो वे हां नहीं कहते हैं बल्कि कहते हैं, ‘हम नियम और शर्तों को स्वीकार करते हैं।

लोगों ने इस तरह दी अपनी राय
इस तस्वीर के वायरल होने से शादी का कार्ड बहुत से लोगों तक पहुंचा जिसे देख लोग हैरान हो रहे है और साथ ही अपती राय भी दे रहे है। किसी ने लिखा, ‘ इस कार्ड को पढ़ने के बाद CLAT का आधा हिस्सा पूरा हो गया’। एक ने मजे लेते हुए लिखा, ‘ लगता है यह कार्ड कोर्ट समन की तरह है’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *