Sunday , 10 November 2024

पत्नी के प्रेम-संबंधों के शक में पति ने उठाया खौफनाक कदम, बेरहमी से उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश डेस्क- उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर पत्नी के प्रेम-प्रसंग के शक में हत्या का मामला सामने आया है। बता दें अस मामले में प्रवक्ता डॉ. प्रिया शर्मा की हत्या के आरोप में पुलिस ने हत्यारोपी पति को दबोच लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पकड़ में आए आरोपी ने किसी और से प्रेम होने के शक में पत्नी की हत्या सुपारी देकर करवाने की बात कबूली है। पुलिस हत्याकांड में अब तक दो शूटरों सहित पांच आरोपियों को पकड़ चुकी है, लेकिन अभी भी चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। 

मुठभेड़ में गिरफ्तार
बतादें, शहर कोतवाली पुलिस ने जजी चौराहे के पास से मृतका प्रिया शर्मा के पति कमल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। कमल शर्मा निवासी मुरादाबाद पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। हत्याकांड में पुलिस ने 16 नवंबर को विक्रांत पुत्र राजवीर निवासी गांव खलीलपुर अमरु छजलैट, अंकुर उर्फ बिट्टू पुत्र जोगराज निवासी महलकपुर, कपिल उर्फ छोटू पुत्र तेजपाल सिंह महलकपुर मुरादाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अंकुर और कपिल भी 25-25 हजार रुपये के इनामी थे। दो नवंबर को भी शूटर राजू कश्यप पुत्र चंद्रपाल निवासी खदाना मुरादाबाद को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में गोपाल शर्मा, गोलू शूटर, वर्षा सास, ननद डोली की गिरफ्तारी होना बाकी है।

डेढ़ महीना से प्रवक्ता को मारने के लिए कर रहे थे रेकी
आरबीडी कालेज की प्रवक्ता प्रिया शर्मा की हत्या 29 अक्तूबर को शहर की साकेत कालोनी में उस वक्त कर दी गई थी जब वह सुबह के समय पैदल ही कॉलेज जा रही थीं। शूटर गोलू, राजू कश्यप और कपिल ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी डेढ़ महीना पहले से प्रवक्ता को मारने के लिए रेकी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी कमल शर्मा ने पूछताछ के दौरान बताया कि, उसकी पत्नी प्रिया शर्मा के किसी और से प्रेम संबंध हो गए थे। अब वह उससे दूरियां बना रही थीं, जिसके चलते प्रिया शर्मा और प्रेमी दोनों को ही मरवाने का इरादा बना लिया था।

Read More Stories:

12 लाख की सुपारी हुई थी तय
इतना ही नही  प्रिया शर्मा की बड़ी बहन संगीता और जीजा ब्रजेश कौशिक को भी मारने की योजना थी जिसके चलते साढ़े पांच लाख रुपये दे दिए गए थे। करीब 12 लाख की सुपारी तय की गई थी। इस पूरे हत्याकांड में उसके हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस केस के चार आरोपी पहले ही पकड़ लिए गए थे। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *