हरियाणा डेस्क: हरियाणा सरकार ने 11 और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है। सरकार ने ऐलान किया है कि,11वीं, 12वीं के छात्रों को पढ़ाई के लिए फ्री टैबलेट दिए जाएंगे।सीएम ने कहा कि, सरकार ने 5 लाख टैबलेट खरीदने का फैसला किया है, जो आगामी शैक्षणिक सत्र में 11वीं और 12वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन टैबलेट को खरीदने पर कुल 560 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
ये कहा सीएम मनोहर लाल ने
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, राज्य सरकार द्वारा अन्य कक्षाओं के छात्रों को टैबलेट देने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है। टैबलेट बांटने का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देना है। मंगलवार आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई अन्य परियोजनाओं पर चर्चा की गई। इनमें कुल 15,000 ट्यूबवेल कनेक्शन और 350 करोड़ रुपये के बिजली उपकरण देने की परियोजनाएं शामिल हैं।