नेशनल डेस्क: 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून वापिस लेने का ऐलान किया था। अब सरकार ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज होनी है। कृषि कानूनों को वापस लेने वाले विधेयकों को आज मंजूरी मिल सकती है। खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि, बताया, संसद में चर्चा की तारीख भी जल्द तय हो जाएगी। कैबिनेट की मंजूरी के बाद विधेयकों को 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के सत्र में रखा जाएगा।
पीएम ने की थी कृषि कानून वापिस लेने की घोषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को के नाम संबोधन में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी थी। पीएम ने इस दौरान कहा था कि ये कानून किसानों के हित में थे, लेकिन हम किसानों को कानूनों की अहमियत समझा नहीं पाए, इसलिए तीनों कानून वापस लिए जा रहे हैं।
किसानों में अभी भी गुस्सा
जहां पीएम की घोषणा से किसानों में उत्साह है। तो वहीं किसान संगठनों का ये भी कहना है कि वे प्रदर्शन तबतक जारी रखेंगे, जबतक संसद की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती। जबकि, पीएम ने अपनी घोषणा के साथ ही साथ किसानों से वापस लौट जाने की अपील की थी।