Sunday , 24 November 2024

वायू प्रदूषण बढ़ते प्रभावों को देख एनसीआर लिया बड़ा फैसला, वाहनों की आवाजाही पर भी होगा प्रतिबंध

नेशनल डेस्क- दिल्ली में एयर कंडीशन के खराब होने के चलते दिल्ली सरकार निरंतर प्रयास कर रही है, और इसी के चलते उन्होंने कई महत्तवपूर्ण कदम भी उठाए है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने रविवार को वायु प्रदूषण से निपटने और स्वास्थ्य पर इसके दुष्प्रभावों को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में गैर-जरूरी मालवाहक ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध को और बढ़ा दिया। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने सभी कर्मचारियों को 26 नवंबर तक वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम जारी रखने का आदेश दिया गया है। वहीं, दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपने बयान में खुलासा किया है कि, दिल्ली में निर्माण कार्य और तोड़-फोड़ की गतिविधियों पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है।

Read More Stories:

स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद
अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि, दिल्ली की हवा और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे।  बता दें, पर्यावरण विभाग की ओर से जारी एक आदेश में कहा है कि, बेहद खराब वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए और वाहनों से होने वाले व्यापक प्रदूषण खासकर जब वायु की गुणवत्ता बहुत खराब है इसके मद्देनजर यह महसूस किया जाता है कि, दिल्ली में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध को और बढ़ाने की आवश्यकता है। हालांकि,आपातकालीन सेवाओं से जुड़े कार्यालय को छोड़कर दिल्ली सरकार,स्वायत्त संस्था,निगमों के कार्यालय 26 नवंबर तक बंद रहेंगे। हालांकि सभी अधिकारी,कर्मचारी घर से काम करना जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *