नेशनल डेस्क: नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से एक बड़ी मांग की है। दरअसल, उड़ानों में तेजी लाने के लिए सिंधिया ने एक बार फिर जेट ईंधन (एटीएफ) पर कर कम करने का आग्रह किया है। सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि, इस कदम से हवाई यातायात को बढ़ाने में मदद मिलेगी। नागर विमानन क्षेत्र कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ था। महामारी की वजह से अनुसूचित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी स्थगित हो गई थीं। अब धीरे-धीरे यह क्षेत्र वापसी के पथ पर लौट रहा है और हवाई यातायात कोविड-पूर्व के स्तर के करीब है।
इसके मद्देनजर सिंधिया राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से एटीएफ पर मूल्यवर्धित कर (वैट) को कम करने का आग्रह कर रहे हैं, जो एक एयरलाइन की परिचालन लागत का एक बड़ा हिस्सा होता है। यहां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नागर विमानन मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने इस क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सभी हितधारकों के सहयोग और समर्थन पर जोर दिया।
Read More Stories