Sunday , 10 November 2024

यमुना नदी को साफ करने के लिए CM केजरीवाल का बड़ा बयान, बनाया ये 6 एक्शन वाला प्लान

नेशनल डेस्क- राजधानी दिल्ली में यमुना नदी की सफाई को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। जिसमें सीएम केजरीवाल ने बताया है कि 70 सालों की गंदी यमुना को दो दिनों में साफ नहीं किया जा सकता है लेकिन, अगले दिल्ली विधानसभा चुनाव तक वे इसे साफ करेंगे। जिसके के लिए दिल्ली सरकार ने 6 एक्शन प्लान बताए है।

तीसरे चरण में बदल रहे रूप
सीएम केजरीवालस का कहना है कि, पहले तो दिल्ली का जो सीवर है वो अनुपचारित है उसे यमुना में गिरा दिया जाता है। हमारा पहला कदम सीवर ट्रीटमेंट पर युद्धस्तर पर काम करना है। इस क्रम में नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बना रहे है दूसरा, जो पुराने है सीवर ट्रीटमेंट प्लांट उनकी कैपेसिटी बढ़ा रहे है। साथ ही हम पुराने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की तकनीक को तीसरे चरण के रूप में बदल रहे है।

Read More Stories:

2025 तक यमुना को कर देंगे साफ
इसके बाद सीएम ने बताया कि, चौथे प्वाइंट में झुग्गी-झोपड़ियों से निकलने वाले ढेर, जो अब सीधे नदी में जाते है सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में भेजे जाएंगे। वहीं, पांचवीं योजना में कई लोगों ने सीवर कनेक्शन नहीं लिया, इसलिए हम आपके घर तक सीवर कनेक्शन लगाएंगे। छठे चरण में हमने सीवर नेटवर्क की डिसिंटिंग का काम शुरू कर दिया है इन सबके जरिए हम 2025 तक यमुना को साफ कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *