हरियाणा डेस्क: क्या कभी कूड़े के महज छोटे से ढेर को लेकर किसी की हत्या की जा सकती है, क्या आप ऐसा सोच सकते हैं कि कूड़े को लेकर किसी बुजुर्ग को मौत के घाट ही उतार दिया जाए। शायद नहीं, लेकिन फरीदाबाद से हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकार हर कोई हैरान है।
ये है पूरा मामला
बता दें कि, फरीदाबाद की एक कालोनी में कूड़े के ढेर को लेकर पहले तो दो पक्षों में तनाव का माहौल रहा और फिर बात इस कदर बढ़ी कि नौबत मारपिटाई से लेकर हत्या तक की आ गई। सर्द रात में अस्पताल के बाहर बैठे हैं यह लोग मृतक जय नारायण शर्मा के परिजन है। मृतक के परिजनों के मुताबिक उनके पड़ोस में रहने वाले पड़ोसी के मकान की कंस्ट्रक्शन पिछले कई महीनों से चल रही है। जिसके चलते वह मलबे का ढेर पड़ोसी मृतक जयनारायण के घर के साथ लगा रहे थे। जब इस बात का विरोध किया गया तो झगड़ा बढ़ गया और नौबत मारपीट तक आ गई, जिसमें बुजुर्ग जय नारायण के साथ भी धक्का-मुक्की वे जख्मी हुए और उनकी मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस प्रशासन की अगर माने तो उन्हें अभी शिकायत नहीं मिली है लेकिन जैसे ही शिकायत मिलेगी उस आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।