नेशनल डेस्क- देश में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,865 नए केस सामने आए जो कि, पिछले 287 दिनों में सबसे कम हैं। वहीं एक दिन में 197 लोगों की मौत हुई है। रिकवरी रेट 98.27% है जो कि पिछले मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है। वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 1,30,793 है जो कि, पिछले 525 दिनों में सबसे कम है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11,971 लोग ठीक हुए हैं, अब तक कोरोना से कुल 3, 38,61,756 लोग ठीक हो चुके हैं। डेली पोजिटिविटी रेट 0.80 प्रतिशत है जो कि पिछले 43 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है। वीकली पोजिटिविटी रेट 0.97 प्रतिशत है जो कि पिछले 53 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटे में 59,75,469 वैक्सीनेशन हुआ। अब तक कुल 1,12,97,84,045 वैक्सीनेशन हो चुका है।
Read More Stories:
463,655 लोगों की मौत
वहीं कल देश में कोरोना के 10,229 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान कोरोना के कारण 125 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। वहीं कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो कल उनकी संख्या 34,447,536 थी। कोरोना से 11,926 लोग ठीक हुए थे। कुल 33,849,785 लोग कोरोना से ठीक हुए थे।
साली के प्यार में पागल युवक ने अपनी पत्नि को उतारा मौत के घाट, शव को बॉक्स में डाल हुआ फरार
वहीं कोरोना से अब तक 463,655 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र की अगर बात करें तो महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 686 नये मामले सामने आये जबकि, 19 लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित होने वाले और मरने वालों की संख्या बढ़ कर क्रमश- 66,24,986 और 1,40,602 हो गयी है।