नेशनल डेस्क- दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कंप्लीट लॉकडाउन लगाने को लेकर सहमति जताई है। बता दें, वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में तालाबंदी की जाएगी। वहीं केजरीवाल का कहना है कि केवल दिल्ली में लॉकडाउन करने से प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकता है। लॉकडाउन एनसीआर में भी लगाना होगा तभी प्रभावी तरीके से प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
बता दें कि शनिवार के दिन सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा कि वह वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दो दिनों के लॉकडाउन पर विचार करे। इस बाद अरविंद ने केजरीवाल ने कहा था कि लॉकडाउन का फैसला काफी बड़ा है। ऐसे फैसले लेने से पहले विचार विमर्श किया जाएगा। इसी बाबत अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में कंप्लीट लॉकडाउन लगाने को लेकर सहमित जताई है।
Read More Stories:
NCR के चार जिलों में प्रतिबंध
दिल्ली के सभी स्कूल 15 नवंबर से एक सप्ताह तक के लिए बंद रहेंगे। वहीं गुरुग्राम, सोनीप, झज्जर, फरीदाबाद में स्कूल 17 नवंबर तक बंद रहेंगे। निर्माण गतिविधियों पर दिल्ली में 17 नवंबर तक रोक लगा दी गई है। हरियाणा सरकार ने NCR के चार जिलों में निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं आप सरकार ने दिल्ली में डीजल जनरेटर, कोयला भट्टो इत्यादि को बंद करने का फैसला किया है। वहीं पार्किंग शुल्क बढ़ाने, मेट्रो और बस की आवृति बढ़ाने का सुझाव दिया है ताकि, वायु प्रदूषण को दिल्ली में कम किया जा सके।
बतादें,20 नवंबर तक सरकार 4000 एकड खेतो में पराली के सड़ने के लिए केमिकल का छिड़काव करेगी और दिल्ली में 400 टैंकर पानी का छिड़काव करेंगे ताकि धूल को जमा दिया जा सके। दिल्ली और हरियाणा में स्कूलों के बंद होने के बाद रविवार के दिन राजस्थान और उत्तर प्रदेश को प्रतिबंधों को लागू करने को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने विचार करने की सलाह दी है। संभावना है कि अगले दो दिनों में दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है