27 फरवरी 2013 को मोहाली के फेज 3 ए में घर के सामने पार्किंग को लेकर झगड़े में कुछ लोगों ने वकील अमरप्रीत सिंह पर गोलियों की बौछार करके उसे वहीं पर मौत के घाट उतार दिया था जिसके चलते वहीं पर उसके चाचा जी और उसके भाई को भी गोली लगी थी गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए झगड़े ने अमरप्रीत सिंह की जान ले ली ।
आज मोहाली अदालत में पिछले 5 सालों से चल रहे वकील हत्याकांड का फैसला आया है जिसमें शामिल सभी 9 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है इन में से तीन को हाईकोर्ट से जमानत भी मिल गई थी लेकिन तुम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है दोषी पाए गए जिनमें से धर्मेंदर घुघनी जो कंट्रेक्ट किलर है रजत शर्मा , सुनील भनोट , दीपक कौशल , केवन सुशांत विशाल शेरावत ,लुधियाना रूलर से एसजीपीसी मेंबर रणजीत सिंह का बेटा जसविंदर सिंह मंगली और पंजाब के साबका कैबिनेट मिनिस्टर बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के दो रिश्तेदार तनवीर सिंह और ओंकार सिंह भी शामिल है ।
मोहाली में जज अर्चना पुरी की अदालत में आज इन सभी 9 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई जिस पर बात करते हुए मृत्यु के चाचा और मोहाली के डिप्टी मेयर मंजीत सेठी जी ने बताया कि उनको अदालत पर और कानून पर पूरा भरोसा था आज उन को इंसाफ मिला है लेकिन वह चाहते हैं कि जैसे मेरा घर उजड़ा है उसी तरह इन सभी आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई जाए ।