Sunday , 24 November 2024

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 प्रदान करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित

नेशनल डेस्क- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 प्रदान करेंगे। जिसमें 12 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही पैतीस खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बता दें, इनमें पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भावना पटेल, पैरा तीरंदाज हरविंदर सिंह, एथलीट अरपिंदर सिंह, तलवारबाजी के लिए भवानी देवी, क्रिकेटर शिखर धवन, टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना, निशानेबाज अभिषेक वर्मा, मल्लखंब खिलाड़ी हिमानी उत्तम परब और मुक्केबाज सिमरनजीत कौर शामिल है।

खिलाड़ियों को दिया जाएगा अर्जुन पुरस्कार
इसके अलावा इनमें बीरेंद्र लाकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास, वंदना कटारिया और मोनिका सहित अठारह हॉकी खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन को खेल प्रोत्साहन और विकास के लिए राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार मिलेगा।

Read More Stories:

बता दें, एथलेटिक्स कोच टीपी ओशेप और राधाकृष्णन नायर पी, क्रिकेट कोच सरकार तलवार, हॉकी कोच सरपाल सिंह और प्रीतम सिवाच, कबड्डी कोच आशान कुमार, स्विमिंग कोच तपन कुमार पाणिग्राही, बॉक्सिंग कोच संध्या गुरुंग, पैरा शूटिंग कोच जय प्रकाश नौटियाल और टेबल टेनिस कोच सुब्रमण्यम रमन द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *