नेशनल डेस्क- देश में फैला जानलेवा कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है। जिसको ध्यान में रखते हुए कोविड के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। वहीं बात अगर कोविड के ताजा आंकड़ों की करें तो पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 11,850 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही भारत में तेजी से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 111 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके है।
Read More Stories:
वैक्सीनेशन का आंकड़ा हुआ 1,11,40,48,134
बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड का इलाज करा रहे 12 हजार 850 लोग डिस्चार्ज हुए है। जिसके बाद देशभर में अबतक 3 करोड़ 38 लाख 26 हजार 483 लोग ठीक हो चुके है। इसके अलावा कोविड से 555 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 63 हजार 245 हो गई है। फिलहाल अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,11,40,48,134 हो गया है।