नेशनल डेस्क: मंगल ग्रह पर वैज्ञानिक लंबे समय से जीवन की नई उम्मीदों की तलाश में जुटे हैं। लेकिन अब वैज्ञानिकों का प्रयास रंग लाता दिखाई पड़ रहा है। दरअसल, नासा के मार्स रोवर को मंगल पर कुछ ऐसा दिखा, जो पहले कभी नहीं देखा गया था।
रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा
एक रिपोर्ट में बताया कि, मार्स रोवर ने मंगल पर जेजेरो क्रेटर रीजन में खुदाई की है। जहां उसको एक चट्टान के नीचे से कुछ ऐसा मिला जिसको देखकर वैज्ञानिक भी हैरान रह गए। मार्स रोवर ने गड्ढे वाले स्थान की कुछ पिक्चर भी भेजी हैं, जो वाकई देखने लायक हैं। इन तस्वीरों ने मंगल पर जीवन को लेकर मानव मन में पल रही जिज्ञासा को पहले से कहीं अधिक बढ़ा दिया है। बताया जा रहा है कि मार्स रोवर अब वहां से कुछ सैंपल इकट्ठा करेगा, जो वैज्ञानिक खोजों में काफी मददगार साबित होंगे।