नेशनल डेस्क- भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,516 नए मामले आए, 13,155 रिकवरी हुईं और 501 लोगों की कोरोना से मौत हुई। COVID19 कुल मामले: 3,44,14,186 सक्रिय मामले: 1,37,416 कुल रिकवरी: 3,38,14,080 कुल मौतें: 4,62,690 कुल वैक्सीनेशन: 1,10,79,51,225।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,516 नए मामले आए और 501 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 7,224 मामले और 47 मौतें शामिल हैं। संक्रामक रोग ने सितंबर में पांच संक्रमितों की जान ली थी। कोरोना के केस में आए दिन बढ़ोत्तरी भी हो रही है तो दूसरी कमी भी आ रही है।
Read More Stories:
कोरोना से लापरवाही अभी भी खतरनाक
मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 631 नए मामले सामने आए। #COVID19 कुल मामले: 1,27,548 सक्रिय मामले: 5,838 कुल डिस्चार्ज: 1,21,254 कुल मौतें: 456 । इसी के साथ कोरोना से लापरवाही अभी भी खतरनाक साबित हो सकती है। इसीलिए मास्क लगाना और कोविड से सावधानी बरतना बेहद जरुरी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,516 नए मामले 501 मौतें हुईं, केरल में कल आए कोरोना वायरस के 7,224 मामले, मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 631 नए मामले सामने आए, मिज़ोरम में सक्रिय मामले 5,838।