हरियाणा डेस्क: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि, इस वर्ष के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ तीन पुलिस थानों में से हरियाणा के जिला फतेहाबाद के भटठू-कलां के पुलिस थाने को भी चयनित किया गया है जोकि हरियाणा राज्य व हरियाणा पुलिस के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि आगामी 19 नवंबर, 2021 को लखनऊ में आयोजित होने वाली पुलिस महानिदेशकों व पुलिस महानिरीक्षकों की कान्फ्रेंस में पुलिस थाना के एसएचओ को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। विज ने बताया कि, इस संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें भटठू-कलां के एसएचओ को सम्मानित करने के लिए लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
विज ने भटठू-कलां पुलिस थाने के एसएचओ को दी बधाई व शुभकामनाएं
गृह मंत्री अनिल विज ने आज अपनी खुशी जाहिर करते हुए भटठू-कलां पुलिस थाने के एसएचओ को अपनी ओर से टेलीफोन कर बधाई व शुभकामनाएं दी और भटठू-कला पुलिस थाने के एसएचओ सब-इंस्पैक्टर ओमप्रकाश से बातचीत करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि संपूर्ण हरियाणा प्रदेश के सभी पुलिस थाने भटठू-कलां के पुलिस थाने जैसे होने चाहिए और इस संबंध में वे जल्द ही पुलिस के उच्च अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों व सभी पुलिस थानों के एसएचओ के साथ एक वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर बैठक लेगें जिसमें भटठू-कलां पुलिस थाने के एसएचओ द्वारा अपने पुलिस थाना में किए गए क्रिया-कलापों की जानकारी सांझा की जाएगी ताकि अन्य पुलिस थानों के एसएचओ भी यह सीख लेकर अपने थानों की हालत व कार्यकलापों में सुधार कर सकें।
एसएचओ ने थाने में सफाई व्यवस्था व शिकायतों के निपटान पर दिया पूरा ध्यान
उधर, भटठू-कलां पुलिस थाना के एसएचओ ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि, उनकी पोस्टिंग इस थाना में गत 19 फरवरी, 2021 को हुई थी और उन्होंने आते ही यहां सफाई-व्यवस्था पर ध्यान दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना के प्रांगण में जंगल खडा था जिसे साफ करके यहां फलों के पौधों को लगाया गया और शुरू के लगभग 15 से 20 दिन उन्होंने सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में उन्होंने आस-पास के लोगों को जागरूक करने का काम किया और जरूरतमंद लोगों को राशन बांटने का काम भी पुलिस थाने के कर्मचारियों द्वारा उनके देख-रेख में किया गया जिसे बाद में लोगों द्वारा काफी सराहा गया।