Sunday , 24 November 2024

बस और टैंकर की टक्कर से लगी भीषण आग, 11 लोग जले जिंदा

राजस्थान डेस्क- राजस्थान के बाड़मेर में बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक प्राइवेट बस और टैंकर की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर की वजह से टैंकर और बस में आग लग गई, जिससे 11 लोग जिंदा जल गए।  हादसे में 22 अन्य घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह हादसा बांदियावस के पास बस और ट्रक में टक्कर से हुआ। टक्कर के बाद बस और ट्रक में आग लग गई, जिससे 11 यात्रियों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि 10 शव घटनास्थल पर मिले हैं, एक घायल की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है।

बस में 25 लोग सवार

बताया जा रहा है कि, जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बस में 25 लोग सवार थे। टक्कर होते ही बस में आग लग गई। इससे लोग उसी में फंस गए, कुछ लोग खिड़की तोड़कर बाहर निकल आए। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 10 लोगों को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक, हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया है, जिसको देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। 

Read More Stories:

देखते हा देखते खाक हुई बस 

बस में सवार यात्री ने बताया कि, बस बालोतरा से करीब 10 बजे रवाना हुई थी। हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे टैँकर ने बस को टक्कर मार दी, इससे उसमें आग लग गई और पूरी बस खाक हो गई।  राजस्थान के बाड़मेर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके आलवा घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में बाड़मेर के जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर उन्हें राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *