Saturday , 5 April 2025

पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी खत्म की अपनी जीवन लीला, झगड़े को दौरान उठाया ये खौफनाक कदम

पंजाब डेस्क- तरनतारन के गांव माड़ीमेघा से दर्दनाक घटना सामने आई जहां पर अकाली नेता के भाई ने मामूली तकरार के बाद पहले अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी को गोली मार दी फिर खुद को गोली मारकर जान दे दी। मृतक की पहचान जैमल सिंह पुत्र करतार सिंह (56) और हरजीत कौर (50) के रूप में हुई है।

गांव माड़ीमेघा के अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व सरपंच बब्बू पहलवान के भाई जैमल सिंह का सुबह किसी बात को लेकर पत्नी हरजीत कौर से झगड़ा हो गया। गुस्साए जैमल सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल कर हरजीत को गोली मार दी। बाद में जैमल ने उसी रिवाल्वर से खुद को भी गोली मार ली।

Read More Stories:


पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए जाएंगे

गोली चलने की आवाज सुनकर जब सभी कमरे में पहुंचे तो दोनों खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। परिवार वालों ने तुरंत दोनों को भिखीविंड के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। हरजीत की गंभीर हालत को देख उसे तुरंत बड़े अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान जैमल ने पहले दम तोड़ दिया। जैमल की मौत की खबर अभी परिवार वालों तक पहुंची ही थी कि कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी हरजीत कौर का भी देहांत हो गया। पति पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दोनों के शव पट्टी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिए जाएंगे।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *