हरियाणा डेस्क: अनाज मंडी जींद में पीआर धान की खरीद नहीं होने पर किसान आत्महत्या की धमकी दी। मार्केट कमेटी ने सरकार के आदेश पर खरीद बंद होने का हवाला देते हुए धान की खरीद करने से इंकार कर दिया।
ये कहा किसानों ने..
बड़ोदी गांव के किसान सत्यवान पीआर धान लेकर मंडी में पहुंचे थे। किसान ने बताया कि जब वह मंडी में पहुंचा तो आढ़ती ने धान उतरवाने से मना कर दिया। उसने कहा कि सरकार ने पीआर धान खरीदना बंद कर दिया है। इसलिए वह उसकी धान की फसल नहीं उतरवा सकता।
जिससे नाराज होकर किसान सत्यवान ने आत्महत्या करने की धमकी देते हुए कहा कि सोमवार को ही उसकी फसल कटी है। फसल बेच कर बच्चों के कपड़े, जूते और घर का जरूरी सामान लाना था । अगर उसकी धान की फसल नहीं बिकी, तो वह क्या मुंह लेकर घर जाएगा। ऐसे में उसके पास केवल मरने का ही रास्ता बचता है।