महाराष्ट्र डेस्क- महाराष्ट्र के मुरबाड इलाके से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, यहाँ के तहसील कार्यालय के पास प्लास्टिक की कुर्सियां, टेबल और फर्नीचर बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है यहाँ आग की लपटें काफी ऊपर तक उठती रहीं। यहाँ आग लगने के बाद लपटें तेजी से फैल गई।
प्लास्टिक कंपनी में लगी आग ने सबकुछ चपेट में ले लिया।
वहीं थोड़ी ही देर में आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया और आग की लपटें इतनी ऊंची उठ रही थीं कि दूर से यह किसी जंगल में लगी हुई आग की तरह दिखाई दे रही थी। कुछ ही देर में प्लास्टिक कंपनी में लगी इस आग ने तेजी से आस-पास के हिस्सों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग का प्रचंड रूप देख दमकलकर्मियों के पसीने निकल गए लेकिन उन्होंने हार ना मानते हुए आग बुझा दी।
Read More Stories:
आग पर काबू पाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा
बता दें, आग रात के करीब आठ बजे लगी और जैसे ही आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को मिली वह सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई। हालाँकि आग की लपटें काफी ऊंची होने और दूर तक फैल जाने की वजह से आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन, आग पर काबू पा लिया गया है।