Sunday , 24 November 2024

दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान, कहा- संवेदनहीनता की सारी हदें लांघ चुकी है भाजपा

हरियाणा डेस्क: जींद में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि,  सत्तासीन भाजपाई लोगों को डराने-धमकाने की बजाय यदि विकास के कार्य गिनाते और करते तो विपक्ष भी साथ देता। इसलिए भाजपाइयों से देश-प्रदेश के लोग ना उम्मीद हो चुके हैं। हरियाणा में सत्तासीनों की क्या मंशा हैं, यह प्रदेश का आमजन भली-भांति समझ चुका हैं। जिस देश का किसान पिछले 11 महीनों से अपने अस्तित्व को बचाने के लिए आंदोलन कर रहा हो और इस दौरान 700 जानें शहीद हो चुकी हो, किंतु इसके बाद भी सरकार के कानों पर जूं ना रेंगे, तो समझ लेना चाहिए कि सत्तासीन संवेदनहीनता की हदें लांघ चुके हैं।

भाजपा की सदस्यता लेने से पहले लोगों को इंसानियत छोडऩी पड़ती हैं- दीपेंद्र सिंह हुड्डा

दीपेंद्र हुड्डा रविवार को जाट धर्मशाला में 18 नवंबर को पार्टी का प्रस्तावित विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कार्यकत्र्ताओं की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।  राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, भाजपा की सदस्यता लेने से पहले लोगों को इंसानियत छोडऩी पड़ती हैं। यही कारण है कि किसान आंदोलन में अन्नदाता शहीद हो रहा हैं और भाजपाई बड़े निर्दयी, क्रूर और अहंकार में डूबकर समाधान करने की बजाय औच्छे तरीके अपना रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *